मंत्री ने किया दीपक बेकरी एवं केक शॉप का किया उद्घाटन
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौंक के समीप श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को दीपक बेकरी एवं केक शॉप का उद्घाटन किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि लावालौंग से मेरा पुराना संबंध रहा है। एक समय था जब अच्छी मिठाइयां लाने के लिए लोगों को चतरा जाना पड़ता था। परंतु आज लावालौंग में ही केक के दुकान का भी खुलना प्रखंड के विकास की गति को दिखाता है। दुकान संचालक राजू कुमार ने बताया कि इस दुकान से एक वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को 5 वर्षों तक लगातार मुफ्त में केक एवं जन्मदिन मनाने के लिए सभी सामग्री दी जाएगी। दीपक बेकरी के पूरे परिवार का संकल्प है कि दिव्यांग मासुमों की खुशियों के लिए यथासंभव तत्पर रहकर उनकी दुआ का भागी बनूं। उद्घाटन के दौरान मंत्री प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए।साथ ही समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिप सदस्य प्रसाद भारती, देवनंदन साहु, प्रमुख मनीषा देवी, उप प्रमुख महमूद खान, बीससूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता, भाजपा नेता गोविंद ठाकुर, मुखिया नेमन भारती उपस्थित थे। भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर साहू, श्रवण रजक, मो. मुजीब, मो. मुमताज समेत भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।