खंभा गांव में टांगी से मारकर एक महिला की हत्या

0
165

झारखण्ड /गुमला: घाघरा प्रखंड के खंभा गांव में संपति देवी नाम महिला को टांगी से मारकर हत्या कर दी गई।वहीं मृतिका का पति ललितेश उरांव घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच महिला के शव को कब्जे में कर थाना ले आई। वहीं घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज करवाया। इस संबंध में मृतिका के पिता पुनई उरांव ने रविवार को दिन के 9 बजे घाघरा थाना मैं जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संपत्ति देवी और उसका नाती रामचंद्र उरांव शनिवार की रात 9:00 बजे बारी के पास तार से लगे घेरा को देखने गया था। इसी क्रम में उसके दामाद ललितेश उरांव मेरी पुत्री के साथ मारपीट करने लगा उसके साथ में आए अन्य लोग भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की।इसी क्रम में टांगी से मेरी बेटी के सर पर वारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद सभी वहीं जमे थे हम सभी यह डर से नही गए। और अपनी पत्नी समिया उरांव को घटना की जानकारी लेने के लिए भेजें।जिस पर दामाद द्वारा मेरी पत्नी को भी लात घुस्से से मारपीट की गई।इस क्रम में अपनी जान बचाने को लेकर लोहे के रड से वार की जिससे ललितेश कि सर पर चोट लगी और वह घायल हो गया। घटना के बाद दामाद के सहयोगी ग्रामीण चले गए। इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई। जहां पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची।और मेरे पुत्री के शव को बरामद कर थाना ले आई।वहीं इधर दामाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के क्रम में अपने साथ सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा रॉड से मारकर मुझे घायल कर दिया गया। और इसी क्रम में मुझ पर वार करने वाला टांगी मेरी पत्नी पर सास द्वारा वार कर दी गई है जिससे उसकी मौत हो गई ।हालांकि ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उसकी सास की शारीरिक स्थिति बहुत सही नहीं है। वही प्रत्यक्षदर्शी मृतिका का पुत्र रामचंद्र उरांव ने बताया कि बारी में तार से लगाए गए घेरा को देखने मेरी मां और हम गए थे। इसी क्रम में मेरे पिता ललीतेश उरांव पहुंचे। उसके साथ अन्य लोग थे। बिना कहे मेरी मां के साथ मारपीट करने लगे और टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वही पीड़ित पूनई उरांव ने यह भी बताया कि उसके दामाद और बेटी 5 साल से अलग रहते है। मेरी बेटी मेरे घर में अपने पुत्र पुत्री के साथ रहती है। विगत 1 वर्ष पूर्व कोर्ट में मेरी बेटी द्वारा मेंटेनेंस खर्च को लेकर केस की थी। हालांकि आरोप प्रत्यारोप का दौर दोनों ओर से की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस देर रात ही घटनास्थल पहुंच महिला का शव बरामद कर थाना लाया।वही घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेज इलाज कराया मामले की छानबीन की जा रही है।