लोहरदगा। नगर परिषद लोहरदगा के द्वारा नशा मुक्त लोहरदगा के संकल्प को पूरा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय से अजय उद्यान पार्क तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया । तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय से नगर परिषद कार्यालय तक रैली निकाला गया। रैली में शामिल लोगों ने नशामुक्त लोहरदगा का संकल्प लिया। लोगो को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया। नगर परिषद के प्रशासक जयपाल सिंह के द्वारा तीन भाषा में नशा के हानियों से संबंधित गीत गाकर नागरिकों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर नप प्रशासक जयपाल सिंह ने नशामुक्ति के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि नशापान एक गंभीर बीमारी है जिसकी अगर लत लग जाय तो छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है। नशामुक्ति के लिए कई उपाय है जिसको करने से जो व्यक्ति नशे का आदि है उससे छुटकारा पा सकते हैं। समाज के उत्थान व विकास में नशापान बाधक है इसलिए इससे छुटकारा पाना हमारा उद्देश्य है। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रशासन संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रशासक नगर परिषद जयपाल सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, नगर प्रबंधक अनिल उरांव, नगर मिशन प्रबधक राकेश कुमार,नगर परिषद के कर्मी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विद्यार्थी ,एनसीसी के कैडेट,नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं अन्य लोग शामिल हुए।