प्रकृति पर्व सरहुल पूजा मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति की हुई बैठक
कान्हाचट्टी(चतरा)। रविवार को प्रकृति पर्व सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभा यात्रा को लेकर रविवार को कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सायलबगीचा मैदान में केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के सलाहकार डॉ. प्यारेलाल भोगता एवं संचालन सचिव दिलीप उरांव ने किया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार ने कहा की जिला कमिटी के निर्देश पर 24 मार्च को सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभा यात्रा में हमारे कान्हाचट्टी प्रखंड से एक साथ सभी आदिवासी समाज के लोग सायल बगीचा में इकट्ठा होकर एक साथ रैली जुलुस लेकर चतरा जाएंगे। साथ हीं 27 मार्च को कान्हाचट्टी प्रखंड में सरहुल पूजा महोत्सव सह शोभा यात्रा परम्परिक रूप से निकाली जाएगी। बैठक में सिकेंद्र खरवार के अलावे सचिव दिलीप उरांव, संदीप उरांव, सदस्य राजू सिंह खरवार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिजय उरांव, बिनोद सिंह भोगता, कृष्णा उरांव, छेदी उरांव, मंगर उरांव, आदिवासी महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता उरांव, सचिव संगीता नाग, ललिता देवी खरवार, आदिया देवी, शिवानी कच्छप आदि शामिल थे।