विभिन्न संस्थानो में मनाया गया 10 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस, आम से खास ने किया योग

0
123

विभिन्न संस्थानो में मनाया गया 10 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस, आम से खास ने किया योग

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर/कुंदा/प्रतापपुर/चतरा। शुक्रवार को 10वां अंतराष्टीय योग दिवस जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, पत्थलगड़ा, प्रतापपुर, कुंदा, सिमरिया, इटखोरी प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर संरकारी संस्थानों मनाया गया। जिसमें आम से लेकर खास शामिल हुए और योग किया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राहुल देव, थाना में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन विंदु पोदार व विद्यालय में संबंधित प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया। इस दौरान योग करें, निरोग रहें के संकल्प लेकर योगाभ्यास किया। वहीं कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय में योगा मंडल प्रभारी लवकुश गुप्ता के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों समेत आम लोगों ने योगाभ्यास कर निरोग रहने का संदेश दिया। जबकी प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सुबह 6ः30 बजे से योग प्रशिक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ आम व खास ने योगाभ्यास कर निरोग रहने का संदेश दिया। इसके अलावे अन्य प्रखंड़ों के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस वर योग करें, निरोग रहें के संकल्प के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया।