गंगापुर कब्रिस्तान व शिव मंदिर पर तीसरी आंख रखेगी नज़र
गिद्धौर (चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में रविवार को पुलिस-प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा क्यूआर कोड़ स्कैनर लगाया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया की गंगापुर गांव में दो सीसीटीवी व स्कैनर लगाया जा रहा है। आगे बताया गया कि थाना अंतर्गत कई ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया है। जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। गांपापुर के कब्रिस्तान व गांगपुर शिव मंदिर के पास कैमरा लगाया गया है। जिसके माध्यम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।