फ्लाई ऐश व कोयले के धूलकणों से नदी का पानी हुआ जहरीला, उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में पानी को लेकर जहां चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं एनटीपीसी परियोजना में भंडारित कोयले की राख व जहरीले फ्लाई ऐश से ग्रामीण क्षेत्र की नदियां जहरीली हो रही है। परियोजना से सटे राहम के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की नदी प्रदूषित होने के कारण पानी काला व जहरीला हो चुका है। जिससे जानवर समेत ग्रामीणों बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। वहीं पानी की समस्या टंडवा प्रख्ंाड मुख्यालय व एनटीपीसी से प्रभावित गांवों में सबसे अधिक है। स्थिति ऐसी है कि अहले सुबस से ही क्षेत्र के लोग पानी की व्यवस्था में लग जाते है। जबकी एनटीपीसी द्वारा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को लेकर समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेकर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की है।