Wednesday, October 30, 2024

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 15, कैंसिल की गई 19 ट्रेनें, रेल मंत्री ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया

न्यूज स्केल डेस्क
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर 17 जून 2024 की सुबह बड़ा मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की भिड़ंत हो गई। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 59 लोग घायल हैं। बताया गया है कि एक मालगाड़ी ने सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को उस वक्त ठोकर मार दी, जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली थी। दो डिब्बे बेपटरी हो गए और इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। सोमवार सुबह यह ट्रेन अपने नीयत समय से करीब आधा घंटा विलंब से न्यू जलपाईगुड़ी से चली थी और रांगापानी को पार किया। लेकिन निजबाड़ी स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले ही इस ट्रेन को मालगाड़ी ने ठोकर मार दी। दो स्लीपर कोच भी हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

रेलमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे, जान गंवाने वाले के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख

पश्चिम बंगाल रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाई अड्डे से दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकाारी ली। जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये एवं बेतरह घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये सहायता राशि दी जायेगी। इस हादसे में करीब 15 लोगों की जान चली गई, वहीं करीब 59 लोग जख्मी हैं। हादसे के बाद करीब 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिये गये। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर मीडिया से कहा कि अभी हमारा लक्ष्य मरम्मत है। यह मुख्य लाइन है। बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है। यह राजनीति करने का समय नहीं है। मैं घायलों से भी मिलूंगा। रेल मंत्री को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिये कुछ दूरी बाइक के पीछे बैठकर सफर करनी पड़ी। ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं करते हैं। वे पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हैं।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page