1.5 किलोग्राम अवैध गिला अफीम व 10 केजी डोडा बरामद, तस्कर फरार
कुंदा(चतरा)। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलोय गांव के मोहीत भारती के घर से पुलिस ने 1.5 किलोग्राम अवैध गिला अफीम व 10 किलोग्राम डोडा बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक को अवैध रूप से गिला अफीम व डोडा खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से घर में रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर मोहित भारती के घर पहुंची तो पुलिस को देख दो लोग भाग गए। हालांकि दोनों को पकड़ने की मशक्कत की गई परंतु असफल रहे। वहीं टीम में शामिल चौकीदार के द्वारा भागे गए व्यक्ति की पहचान मोहित भारती पिता कारू भारती चिलोय गांव निवासी व प्रदीप यादव ग्राम दुधौरी गांव निवासी के रूप की गई। छापामारी में सहायक अवर निरीक्षक मदन कुमार सिंह, एसडीपीओ के अंगरक्षक व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।