अवैध बिजली जलाने वाले 8 के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी
टंडवा (चतरा)। शनिवार को अवैध रूप से टंडवा प्रखंड में बिजली उपयोग करने वालों के विरुद्ध विद्युत कनीय अभियंता नित्यानंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अभियंता ने आठ लोगों के विरुद्ध टंडवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेवीएनएल के पत्रांक 43 दिनांक 17/03/23 के आलोक में कनीय विद्युत अभियंता नित्यानंद कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के नईपारम, बड़गांव, नवाटांड आदि गावों में छापेमारी अभियान चलाकर नईपारम के दिलीप कुमार महतो, कमलनाथ महतो,देवनाथ कुमार महतो, शिवनारायण महतो, अशोक कुमार महतो तथा नवाटांड राहम के रवि उरांव पर 75-75 सौ रूपए का क्षतिपूर्ति अर्थदंड लगाया गया। जबकि विद्युत भार अधिक होने के कारण जीवन कुमार विश्वकर्मा व मो. इस्लाम मियां पर 30-30 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। जेई श्री कुमार ने कहा कि नियमित तौर पर छापेमारी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में विद्युत कर्मी वीरेंद्र उरांव, अनिल कुमार, मो. फिरोज एवं छेदी महतो शामिल थे।