अवैध रूप से लीलाजन नदी से बालू का उठाव जारी, नदी का अस्तित्व खतरे में

0
177

अवैध रूप से लीलाजन नदी से बालू का उठाव जारी, नदी का अस्तित्व खतरे में

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के हंटरगंज व सदर प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बालू का उठाव जारी है। दिनदहाड़े लीलाजन नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है। लगातार बालू के उठाव होने से नदी का अस्तित्व खतरे में है। आसपास के गांवों में जलस्तर काफी नीचे जा रहा है। बालू के अवैध उठाव से हर माह सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। नदी से बालू का उठाव कर एक जगह जमा किया जाता है, इसके बाद शाम में बालू की तस्करी की जाती है। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन की मिलीभगत से बालू की तस्करी की जा रही है। तस्कर बालू का कारोबार कर मालामाल हो रहे हैं। अवैध रूप से बालू का उठाव का विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकी दी जाती है। कई बार उनके साथ मारपीट तक कर दी जाती है, जिससे ग्रामीण डरे रहते है। टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जाती हैं।