लुब्धिया गांव के 16 बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के लुब्धिया गांव में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर 16 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। छापेमारी अभियान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामानंद पासवान व कनीय अभियंता तरुण कुमार के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान विद्युत चोरी कर बिजली जलाते हुए 16 लोग को पकड़े गए। तार सहित अन्य विद्युत सामग्री जब्त करते हुए इनके विरुद्ध विद्युत चोरी करने के आरोप में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बकायेदारों पर चार लाख अठावन दजार एक सौ तेतीस (458133) रुपया का जुर्माना लगाया गया। प्राथमिकी लुब्धियां निवासी विजय यादव, दुखन यादव, जगदीश यादव, तुलो यादव, लिखो यादव, दोदी यादव, मिट्ठू सिंह, चंदन यादव, सहदेव यादव, प्यारी यादव, धीरन यादव, महेश यादव, अशोक यादव सुलेमान मियां, प्रभु यादव, इंदर यादव के विरुद्ध कराई गई। अभियान में विजय कुमार, विद्युत सहायक कर्मी संतोष कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, रमेश तिर्की, महावीर दांगी आदि शामिल थे।