Chatra: फोटोग्राफर्स इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर लॉन्च

0
175

फोटोग्राफर्स इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर लॉन्च

राजपुर(चतरा)ः चतरा जिला फोटोग्राफी एसोसियेसन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अन्य के सहयोग से शनिवार को कान्हाचट्टी प्रखं डमें पोस्टर लॉन्चिंग करवाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी फोटोग्राफरों को एक्सपो से संबंधित जानकारी दते हुए बताया कि रांची के फेयर में झारखंड के अलावे बिहार, ओडिशा, कोलकाता और अन्य राज्य से लोग पहुंच रहे हैं। मौके पर राजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दंगी, सचिव उदय कुमार, संदीप कुमार, पल्लवी वीडिओग्राफी, कृष्णा कुमार दांगी और भोला कुमार आदि फोटोग्राफर शामिल थे।