सिमरिया विधायक को लोगों ने याद दिलाये उनके जारी अल्टीमेटम

0
432

सिमरिया विधायक को लोगों ने याद दिलाये उनके जारी अल्टीमेटम

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोल वाहनों के चपेट में आकर जान गवाने के मामले में शनिवार को दुर्घटना के बाद जाम कर रहे लोगों केा समझााने पहुंचे भाजपा विधायक किसुन कुमार दास को पूर्व का वादा लोगों ने आद लिया। ज्ञात हो कि बढते सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु पिछले दिनों 9 दिसंबर 2023 को भाजपा विधायक श्री दास द्वारा प्रेसवार्ता की गई थी। जिसमें चट्टी-बारियातु से उत्पादित कोयले की ढुलाई पर अविलंब रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम (आखिरी चेतावनी) उन्होंने देते हुए कहा था कि अमल में नहीं लाया गया तो सड़क में उतरकर रोक लगा देंगे। लेकिन दिसंबर के बाद मई 2024 भी बीत चुका है और एक जून को पहुंचे विधायक को उक्त घोषणा भूलने की लोगों ने याद दिलाई।