एसडीओ ने बीडीओ को दिया जल मीनार ठीक कराने का निर्देश

0
110

एसडीओ ने बीडीओ को दिया जल मीनार ठीक कराने का निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में तपती गर्मी व गहराते जल संकट को देखते हुए सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में एसडीओ ने ग्रामीणों द्वारा प्रखंड में पेयजल की समस्या की शिकायत मिलने के आलोक में प्रखंड में खराब पड़े जलमिनर व चापानल की मरम्मती कराने निर्देश बीडीओ को दिया है। उपरोक्त आदेश अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपरोक्त आदेश दिया है। पत्र में प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करते हुए खराब जल मीनार व चापानल को ठीक करवारकर फोटो ग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश भी दिया है।