तेज धूप से बचने पेड़ के नीचे पहुंची सास-बहू पर गिरी पेड़, दर्दनाक मौत

0
875

तेज धूप से बचने पेड़ के नीचे पहुंची सास-बहू पर गिरी पेड़, दर्दनाक मौत

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय स्थित पनसलवा रोड के समीप शनिवार दोपहर तेज धूप और लू से बचने के लिए सास व बहू को पेड़ की छांव में बैठने की किमत जान देकर चुकानी पड़ी। दोनो पेड़ के छावं में बैठे थे कि अचानक एक विशालकाय पेड़ का बड़ा भाग दोनो पर गिर गया और दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत लमटा गांव निवासी सुमन कुमार की 19 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी व उसकी 45 वर्षीय मां गीता देवी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुमन बाजार करने बाइक से सुबह शहर अपनी पत्नी और मां के साथ पहुंचा था। दोपहर में सामान लेकर वापस अपने घर लमटा जा रहा था। इस दौरान धूप व लू से बचने के लिए पेड़ का छांव लेने के दौरान विशालकाय पेड़ के डाली टूटकर गिर गई। जिसमें गीता देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी शोभा कुमारी अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही मौत हो गई। सदर अस्पताल में ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत मौत की पुष्टि की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।