लाखों रुपये से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन हेंडोवर के अभाव में बना खंडहर, इलाज के लिए मजबूर ग्रामीण, जन प्रतिनिधि मौन
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं। ताकि ग्रामीणों को गांव में हीं स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके बावजूद आज भी मयूरहंड प्रखंड में निवास करने वाले अधिकतर लोग झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश हैं। इतना हीं नहीं कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे भी हैं जो बनकर तैयार तो हैं पर उसका उद्घाटन तक नहीं हो सका है। जिससे उक्त भवन बगैर उपयोग के ही अब खण्डहर में तबदील होते जा रहे हैं।
प्रखंड क्षेत्र के मंझगावा पंचायत में आठ हजार से अधिक की आबादी है। उसके बावजूद इस पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है। मंधनिया में 2008-09 में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया था। लेकिन उक्त भवन में अबतक केंद्र का संचालन नहीं हो सका। इसका मुख्य कारण भवन को संवेदक द्वारा विभाग को हेंडओवर नही करना बताया जा रहा है। ऐसे में लाखों रुपये से बना भवन धिरे-धिरे खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। वहीं दुसरी ओर भवन के अभाव में उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन वर्षों किराए के मकान में चला। जो अब ग्रामीणो के पहल पर बंद पडे प्राथमिक विद्यालय सुंदरडीहा के खाली भवन में स्थानतरित करवाया गया हैं। ग्रामीणों ने उक्त भवन में स्वास्थ्य केंद्र संचालन कराने की मांग विभाग से की है।