स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समिति, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, जिला परामर्श समिति की हुई समीक्षात्मक बैठक, दिए गए कई अवश्यक दिशा निर्देश
चतराः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समिति (डीएलसी), प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला समिति, जिला परामर्श समिति (पीसीपीएनडीटी) की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें सर्वप्रथम निर्णय लिया गया कि ईटखोरी प्रखण्ड के परसौनी में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं समिरिया प्रखंड के बेलगडा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाय। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रखण्ड योजना समिति के गठन करते हुए प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया जाए जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवा से आम जनों को लाभान्वित किया जायेगा। पीसीपीएनडीटी की बैठक में उपायुक्त के समक्ष कुल दस अल्ट्रासाउण्ड के पंजीकरण से संबंधित अभिलेखों सहित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त द्वारा प्राप्त सभी अल्ट्रासाउण्ड दस्तावेजों का क्रमवार अवलोकन किया गया, तत्पश्चात दो अल्ट्रासाउण्ड के दस्तावेज जो सही पाए गये है उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। शेष आठ अल्ट्रासाउण्ड के प्रस्तावों में जो कमी पाई गई है उसका स्थल निरीक्षण एवं आवश्यक दस्तावेज की मांग करते हुए अगली पीसीपीएनडीटी की बैठक में रखने की बात कही गई। वहीं जिला के मौजूदा लिंग अनुपात की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने बढ़ते भ्रूण हत्या पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने व अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं उनपर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने का निर्देश संबंधितेां को दिया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डॉ. संजय कुमार सिदार्थ शिशु रोग विशेषज्ञ सदर अस्तपताल, डॉ. सिंड्रेला बालमुचु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चतरा आदि उपस्थित थे।