
न्यूज स्केल डेस्क
दिल्ली। दिल्ली के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में लगी भीषण आग में 7 नवजातों की जान चली गई। वहीं खिड़की तोड़कर एक-एक कर कुल 12 नवजातों का रेस्क्यू किया गया। उक्त अस्पताल दिल्ली-शाहदरा के विवेक विहार में है। बीते रात ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से उपरोक्त 3 मंजिला अस्पताल में भयानक आग लग गई। जिससे यह हृदयविदारक हादसा हुआ। खबर मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गहरा दुख जताया है।
बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का… https://t.co/eJuj2y9b1w
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2024
वहीं सीएम ने कहा जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही के जिम्मेदार होंगे वो बख्शा नहीं जाएंगे।