न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के पांडेय टोला व साव टोला में लोगों को गर्मी के इस मौसम में पानी पिने को लेकर काफी परेशानी उठाना पड़ रही हैं। पांडेय टोला की आधी आबादी लगभग 1 किलोमीटर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाती हैं। बढ़ती गर्मी के कारण उक्त चापानल का भी जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण इससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है अब लोगों को। जिससे आसपास निवास करने वाले लोगों की धिरे-धिरे परेशानी कम होने के बजाया बढ़ते जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित चापाकल से दो बाल्टी पानी निकालने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिससे मोहल्ले वासियों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में उपरोक् टोले में निवास करने वालों को पास के गांव में स्थापित सोलर सिस्टम से उपलब्ध कराए गए चापानल से पानी लाना पड़ रहा है प्यास बुझाने के लिए। ग्रामीणों ने टोले में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है।