जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीण बेहाल

0
337

जलमीनार से पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं होने से ग्रामीण बेहाल

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह, मेराल, नोनगांव, बरवाडीह के कुछ गांवों में पीएचईडी द्वारा बनाए जा रहे जलमीनार का कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके कारण पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हुई है और आसपास के ग्रामीण पानी की हो रही किल्लत से बेहाल हैं। बताते चलें की प्रखंड क्षेत्र में जलमीनार का कार्य अधूरे छोड़ दिया गया है, कहीं बोरिंग हुई, तो जलमीनार की फिटिंग नहीं, कहीं जलमीनार फिटिंग हुई तो स्टार्टर व टंकी नहीं इस तरह कई कमियों के कारण इस भीषण गर्मी के दिनों में भी ठेकेदारों के मनमानी के चलते ग्रामीणों को पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो चुकी है। भीषण गर्मी के कारण कई अधिकतर कुओं का जलस्तर काफी नीचे जा चुका है तो कई सूख गए हैं। वहीं कई जगह पर मरम्मती के अभाव में चापाकल बंद पड़े हैं। कई जगह पानी की व्यवस्था भी हो सकती थी, किंतु आधा अधूरा जलमीनार का कार्य छोड़े जाने की वजह से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं हो पा रही है। अति उग्रवाद प्रभावित मेराल पंचायत के खैरा के ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की लागत से बने जलमिनार से अभी तक पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है, इसके लिए कई बार संबंधित विभाग को सूचना भी दी गई किंतु इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावे जनप्रतिनिधियों से ठोस कदम उठाते हुए जल्द से जल्द सभी जगहों पर पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने को लेकर आग्रह किया है।