कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की जांच की मांग 

0
340

कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की जांच की मांग 

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव मेन रोड मुस्लिम बहुल क्षेत्र में  कल्याण विभाग द्वारा लाखो रुपए की लागत से किए जा रहे कब्रिस्तान घेराबंदी कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण स्थल पर व्यापक अनियमितता बरतेने के साथ प्राकलन की अनदेखी करने की समस्या से स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा पत्रकार को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त से लाखो रुपए की लागत कराए जा रहे उपरोक्त कार्य की जांच की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया गया है कि कब्रिस्तान के घेराबंदी में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल न करके कम कीमत वाले सिमेंट का उपयोग व पीसीसी की ढलाई 8/1 से ढलाई करने, घटिया बालू का उपयोग कर सिर्फ खानापूर्ति करने, प्लास्टर में 1/8 के अनुपात में प्लास्टर कर लीपा-पोती संवेदक क्षरा की जा रहा है। ग्रामीणों ने संवेदक पर कार्य को मनमाने तरीके से करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। यह भी आरोप है कि एक ही संवेदकों द्वारा प्रखंड के बरवाडीह व नोनगांव में कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।