बारिश के साथ हुई वज्रपात से मवेशी की मौत

0
151

शकील अहमद की रिपोर्टर

कैरो/लोहरदगा: बेमौसम बारिस के साथ वज्रपात होने से लोग काफी परेशान है गुरुवार दोपहर में तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात ने थाना क्षेत्र के सढाबे गांव निवासी मंगल उराँव की भैंस को चपेट में ले लिया भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।किसान मंगल उराँव ने बताया की रोज की तरह वो अपने मवेशियों को चराने के लिए कोयल नदी के तरफ ले गया था उसी दौरान अचानक से तेज गर्जन के साथ आसमान में बिजली चमकी और वज्रपात के झटके से भैंस गिर गई जाकर देखा तो भैंस मर चुकी थी।उन्होंने ने कहा मेरा परिवार मवेशी पर ही निर्भर है परिवार का जीवन यापन इसी से होता है। वज्रपात से इतना बड़ा नुकसान होने से परिवार के सामने आर्थिक स्तिथि खराब होने की संभावना बढ़ गई।विदित हो कि विगत 9 मई को इसी गांव के विजेंद्र उराँव को भी भारी भरकम नुकशान हुआ था। विजेंद्र उराँव के दो गाय व ग्यारह बकरी वज्रपात के चपेट में आ गए थे सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।किसान ने प्रखण्ड प्रशासन एवं संबंधित विभागों से मुआवजा की मांग की गुहार लगाने की बात कही है।