मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर की मिट्टी में दबकर मौत

0
189

लोहरदगा। जिले के सेन्हा प्रखण्ड अंतर्गत चितरी अंबाटोली में मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर की मिट्टी में दब गए है। सभी मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा योजना के तहत लाभुक असलम अंसारी का कुंआ खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान वहां पर मौजूद मिट्टी के ढेर भरा-भराकर गिर गयी। जिससे वह दब गये। जिन चार लोगों के फंसने की बात कही जा रही है। उसमें असलम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र अबू रेहान अंसारी, 21 वर्षीय पुत्री शबनम खातून, कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान उर्फ बबलु अंसारी व जोगेंद्र उरांव शामिल हैं। फिलहाल प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।हादसा के बाद ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गयी है।

वहीं, सूचना मिलने के बाद उपायुक्त डा.प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसडीओ अमित कुमार, सीओ राकेश कुमार तिवारी, बीडीओ संग्राम मुर्मू भी मौके पर पहुंचे और जमीन में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें मंगवाई।  राहत एवं बचाव कार्य के लिए छह जेसीबी, एक पोकलेन और एक हाइड्रा मशीन को लगाया गया है. घटनास्थल पर दो एंबुलेंस को तैयार रखा गया है.  प्रभावित सभी परिवार के सदस्य मौके पर मौजूद हैं. डीसी ने प्रभावित परिवारों को ढाढस बंधाया है. योजना कार्य तीन महीने पहले शुरू हुआ था. इधर बड़ी मशक्कत के बाद चारो मजदूरों का शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया है। शवो का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया है।