अनियंत्रित कार मवेशी को मारी टक्कर तीन की मौत, चालक फरार

0
833

अनियंत्रित कार मवेशी को मारी टक्कर तीन की मौत, चालक फरार

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत गांगपुर में मंगलवार शाम अनियंत्रित कार ने तीन मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें तीन की मौत हो गई। जबकी चालक दुघर्टना के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में बताया गया कि गांगपुर निवासी प्रमोद यादव एवं प्रभु भुइयां का मवेशी है। कार चतरा की ओर से हजारीबाग जा रही थी एवं चालक भागने के फिराक में था। ग्रामीणों की तत्परता से कार का पिछा किया तो चिरैया मोड़ के आसपास कार खड़ा कर चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक कार की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई थी। दुसरी ओर क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है।