न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर/मयूरहंड। जिले के सिमरिया, मयूरहंड, इटखोरी, पत्थलगड़ा व गिद्धौर आदि प्रखंडों में आदिम जनजाति के मतदाताओं ने भी खुलकर मतदान किया। सिमरिया प्रखंड के बगरा, जबड़ा पीरी, कोरी और बन्हे, पत्थलगडा के शितलपुर, गिद्धौर के जपुवा, मयूरहंड के करमा व इटखोरी प्रखंड के कटुवा व बिरहोर टोला के बिरहोरों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर उत्साह के साथ मतदान किया। कराम बिरहोर टोला के मतदाता बताया कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है। जिसके चलते हम लोगों ने भी इसका उपयोग किया है। उपरोक्त प्रखंड के विभिन्न बूथों पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी उत्साह पूर्वक मतदान करते देखा गया।
चिकिस्सा व्यवस्था का भी था व्यापक प्रबंध
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः सोमवार को संपन्न मतदान के दौरान कलस्टर स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेेकर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। जिले के चतरा व सिमरिया दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर इस बार पारा मेडिकल कर्मी को तैनात किया गया था।
मतदान को लेकर सैन्य छावनी में तब्दील रहे सुदुरवर्ती गांव
चतराः राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित चतरा जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर विशेष कर सुदुरवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। पुरे चुनाव कार्य पर नजर रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों में वैब केमरे लगाए गए थे। साथ ही पुलिस की टीम क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रही।