चतरा लोकसभा में 62.96 प्रतिशत मतदान के साथ मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न, मतदाताओं ने सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में उत्साह के साथ किया मतदान, कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगवां बूथ पर किया मतदान

0
886

विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, वृद्ध, दिव्यांग, युवा मतदाताओं में मत के प्रति दिखा उत्साह, समाहरणालय सभा कक्ष से सभी बूथ का किया जा रहा था मोनेट्रिंग

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को सात बजे तक 62.96 प्रतिशत मतदान के साथ 5वें चरण का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने निर्धारित समय पर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ शांति व्यवस्था में अपने-अपने मत डाले। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा अनुपालन किया गया। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर पेयजल, व्हील चेयर, वाहन, शौचालय आदि भरपूर व्यवस्था की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए आने-जाने तक पूरी व्यवस्था की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। 85 प्लस वृद्ध मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र तक लाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी, जहां वे उत्साह के साथ मतदान किया और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत सर्वाधिक रही। सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर नवविवाहिता महिला, पुरुष और नए मतदाता तपती धूप में भी उत्साह के साथ मतदान किया है। उपायुक्त रमेश घोलप व उनकी पत्नी ने जिला मुख्यालय के नगवां स्थित बूथ पर मतदान किया और आम मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस दौरान कई नए मतदाताओं ने उपायुक्त संग सेल्फी भी ली।

चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में संध्या 7 बजे तक 63.91 प्रतिशत वहीं चतरा विधानसभा 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
नोट फोटोः- मतदान करने के बाद निशान दिखाते डीसी