Chatra: जिला वेटलिफ्टिंग संघ का हुआ गठन, अध्यक्ष बने राकेश कुमार सिंह, सचिव चन्द्रेश शर्मा व कोषाध्यक्ष निशांत जायसवाल

0
221

जिला वेटलिफ्टिंग संघ का हुआ गठन, अध्यक्ष बने राकेश कुमार सिंह, सचिव चन्द्रेश शर्मा व कोषाध्यक्ष निशांत जायसवाल

चतरा। चतरा जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित होटल सेलिब्रेशन इन में गुरुवार को राज्य संघ के दिशा निर्देश पर जिला वेटलिफ्टिंग संघ का गठन किया गया। वेटलिफ्टिंग संघ में जिला अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार सिंह,सचिव चन्द्रेश शर्मा व कोषाध्यक्ष के रूप में निशान्त जायसवाल का चयन किया गया।ज्ञात हो कि झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग संघ का वार्षिक बैठक 19 मार्च को रांची में आयोजित है। बैठक में चतरा जिला से नवगठित कमिटी के अध्यक्ष व सचिव हिस्सा लेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए वेटलिफ्टिंग संघ के नवनियुक्त सचिव चन्द्रेश शर्मा ने बताया राँची में आयोजित एजीएम बैठक के बाद जिला में संघ का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में लगभग 15-20 खेल प्रेमी उपस्थित थे।