अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने चलाया जांच अभियान
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन व निर्धारित मापदंडों का अनुपालन नहीं करते हुए कोल परिवहन होने की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से बीते देर शाम छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीएमओ गोपाल दास व डीटीओ संतोष सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे। पूछे जाने पर जानकारी देते हुए डीएमओ श्री दास ने बताया कि इस अभियान में पिपरवार थाना क्षेत्र में संचालित कोयले का एक अवैध माइनिंग स्थल को डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया। वहीं टंडवा थाना क्षेत्र में स्टोन लदा एक हायवा व एक बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त करते हुए अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपूर्द किया गया है। वहीं डीटीओ श्री सिंह ने बताया कि कोल परिवहन में लगे वाहनों के कागजातों की जांच की गई जिसमें कई वाहनों का इंस्योरेंस फेल व ओवरलोडिंग करते हुए पाया गया। जिसपर सभी वाहनों से जुर्माने के तौर पर डेढ़ लाख रुपए वसूले गए हैं। आगे अधिकारियों ने बताया कि अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा। वाहन मालिक कार्रवाई से बचने के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करें।