लोक सभा (आम) निर्वाचन- 2024 के निमित्त 19 मई को पोलिंग पार्टी के डिस्पैच (Dispatch Day) के दिन Facilitation Centre पर पोस्टल बैलेट से छूटे हुए मतदान कर्मी कर सकेंगे मतदान

0
49

लोक सभा (आम) निर्वाचन- 2024 के निमित्त 19 मई को पोलिंग पार्टी के डिस्पैच (Dispatch Day) के दिन Facilitation Centre पर पोस्टल बैलेट से छूटे हुए मतदान कर्मी कर सकेंगे मतदान

हज़ारीबाग:-लोक सभा निर्वाचन-2024 के निमित्त वैसे मतदान कर्मी जो Facilitation Centre में किसी कारणवश पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं कर पाये है, उन छुटे हुए मतदाताओं के लिए दिनांक 19.05.2024 को Dispatch Day के दिन Dispatch Centre जो कमशः विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग (20-बरकट्ठा एवं 21 बरही के लिए) एवं संत कोलम्बस महाविधालय (24-माण्डु एवं 25-हजारीबाग के लिए) निर्धारित है, में Facilitation Centre पर पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य कराया जायेगा। साथ ही पूर्व में प्रमंडलीय पंचायत प्रशिक्षण संस्थान,जबरा हजारीबाग में बने Facilitation Centre दिनांक 18.05.2024 तक मतदान कराने का कार्य सम्पादित किया जाएगा।

इस संबंध में सभी चुनावी पारदर्शिता बनी रहे इस हेतु पूर्व की भांति पुनः सभी अभ्यर्थी तथा मान्यताप्राप्त राजनैतिक दल को स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उक्त Facilitation Centre पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।