400 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ।
लोगों को उचित सुविधा मिले इसके लिए आरोग्यम अस्पताल तत्पर है: हर्ष अजमेरा।
हजारीबाग: शहर के खिरगांव में सेवा सहयोग समिति और तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट नूरी अकादमी एवं आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर में स्त्री रोग जांच,नेत्र जांच एवं चिकित्सक जांच की गई। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क वजन, बीपी, शुगर एवं पल्स परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस शिविर में करीब 400 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें 50 से अधिक स्त्री रोग, ढाई सौ से अधिक जनरल फिजिशियन, 100 से भी अधिक लोगो ने नेत्र जांच का लाभ लिया। अन्य जांच के लिए भी काफी लोग मौजूद रहे। आयोजक मंडली के द्वारा लगातार जनता जनार्दन को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया था ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में लाभ ले सके। मौके पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से काफी लोगों ने लाभ लिया अस्पताल के द्वारा हमेशा ऐसी सेवा प्रदान की जाती है ताकि लोगों को उचित सुविधा मिले इसके लिए आरोग्यम अस्पताल तत्पर है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अस्पताल अपनी सेवा जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध करा रही है। शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ. कुमारी ऐश्वर्या (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. जुनैद (चिकित्सक) और नेत्र शिविर टीम और सभी आरोग्यम नर्सिंग स्टाफ, फार्मेसी स्टाफ और मार्केटिंग स्टाफ के साथ आयोजक मंडली के समस्त लोग मौजूद थे।