संदेहास्पद स्थिति में पेड़ में झूलता मिला किशोरी का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

0
1505

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव स्थित सखुआ पेड़ में दुपट्टा से झूलता किशोरी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका लावालौंग थाना की बताई जा रही, जो अपनी मौसी के घर मां के साथ काफ़ी दिनों से रह रही थी। ग्रामीणों की मानें तो लगभग 7 बजे सुबह आम्रपाली पीओ ऑफिस के बगल स्थित आरकेएस नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के आफिस की ओर जाते दिखी थी। प्रथम दृष्टया घटना को लेकर अधिकांशतः लोग आत्महत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बहरहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। साथ हीं, पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर गहनता से पड़ताल कर रही है।

न्यूज स्केल संवाददाता, टंडवा (चतरा)। चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत होन्हे गांव स्थित एक पेड़ से गुरुवार सुबह पेड़ से झूलती  मिली किशोरी। पेड़ से झूलता शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मृतका का पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। लोगों द्वारा हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं को जोड़कर द्वारा देखा जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।