न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा 20 मई को चतरा में लोकसभा चुनाव निर्धारित है। आप सभी लोग इस चुनावी महापर्व में भाग लेकर पुरे परिवार के साथ मतदान करें और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। आप सभी ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए शपथ लिया तथा सभी प्रखंडों से आए लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अपने घर लौटने के बाद 20 मई को स्वयं परिवार के साथ मतदान करने हेतु संबंधित बूथ केन्द्रों पर जाएंगे तथा आस पास के लोगों को भी वोट करने के लिए उत्साहित करेंगे। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल, दिव्यांग के लिए व्हील चेयर, वृद्ध मतदाताओं के लिए वाहन, बैठने के लिए शेड समेत अन्य सुविधाएं चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही हैं। सभी मतदाता निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करें, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं चुनाव चेतना अप्रतिम कार्यक्रम के तहत जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में 5000 से अधिक लोगों ने चुनाव का पर्व देश का गर्व वोट करेगा चतरा 20 मई को की 300-200 फीट की भव्य कलाकृति बनाई। जिसे देखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों व जिला मुख्यालय के करीब 10000 से अधिक मतदाता दर्शक पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान ही सेल्फी अभियान में हजारों से अधिक की संख्या में महिला/पुरूष मतदाता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सेल्फी खिंचाई। वहीं हस्ताक्षर अभियान में, मै वोट जरूर करूंगा बोर्ड पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ चतरा व सिमरिया, जिले के अधिकारियों समेत मतदाताओं ने हस्ताक्षर किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बनाए गए निर्वाचन से संबंधित दो वीडियो फिल्म का विमोचन किया गया। साथ ही चतरा की बेटी साक्षी प्रिया दुबे एवं शालिनी दुबे एवं टीम के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चे के द्वारा भी नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे कहा इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मात्र एक दिन पूर्व इसकी अधिकारिक घोषणा की गई थी। फिर भी मतदाताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। हम सभी मतदाताओं से अपील करते है कि जिस तरह इस कार्यक्रम को सफल बनाया उसी प्रकार 20 मई को भी अपनेे मतदान केन्द्र पर जाकर अपने परिवार के साथ मत का प्रयोग जरूर करें। मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि जिले के स्वीप टीम एवं सभी संबंधित अधिकारी द्वारा बहुत ही कम समय में कार्यक्रम की रूप रेखा को तैयार किया गया जिसके लिए सभी को बधाई।