हम तो डूबे सनम तुमको भी ले डूबे, भाजपा-आजसू गठबंधन संदर्भ लोकसभा चुनाव 2024…

0
967

न्यूज स्केल टीम
चतरा/मयूरहंड। लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी में चर्चाओं का बाजार भी उफान पर है। जिले के मयूरहंड प्रखंड में अलग हट के एक मुहावरा चर्चा में है की हम तो डूबे तुमको भी ले डूबे सनम। ऐसा ही भाजपा के साथ सहयोगी दल AJSU के मिलने पर है। इसका मुख्य कारण सिमरिया विधानसभा चुनाव 2019 में मयूरहंड प्रखंड में जनता के साथ बैकवर्ड फारवर्ड की राजनीति खिलवाड़ करने वाले आज राज सिहांसन पर बैठने वाले जीत की होड़ में सबसे आगे हैं और भाजपा के कई बुजुर्ग और युवा कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर खूब हल्ला मचा रहे हैं। ऐसे में उन पे ए सटीक बैठता है खिसयैल बिलैया खंभा नोचे और हो भी क्यों न जनता सब जानती है। विधानसभा में भाजपा को फारवर्ड का पार्टी कह कर बैकवर्ड और एसी को बरगलाने वाले आज भाजपा का गुणगान करते नही थम रहे है और कई ऐसे छोटभैया नेता है जो वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भाजपा और मोदी जी पर कटाक्ष करने में कोई कसर नही छोड़ा आज मोदी मोदी का जाप लगाए बैठे है। इन सब को देख कर कई भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता खुद से दरकिनार होकर कांग्रेस के प्रचार प्रसार में दिखाई देने लगे है। वहीं प्रखंड में आजसू के कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो दिन में मोदी मोदी और शाम ढलते ही त्रिपाठी का नारा लगाते हैं। यदि ऐसे दोहरे नीति वाले पर नजर नहीं रखा गया तो भाजपा उम्मीदवार को भीतर घात का खतरा। जबकि देखा जाए तो दलित समाज का एक बड़ा तपका मनोज चन्द्रा के साथ है जो महागठबंधन उम्मीदवार को जीत का द्वारा दिखा रहा है। ऐसे छुटभैये नेते जनता से नहीं चौक चौराहे से आगे नहीं जा रहा हैं। वो जनता भूल भी सकती है की 20को मतदान करना है।कार्यकर्ता यदि जनता से नहीं मिले तो जीत का पासा किसके तरफ जायेगा ओ तो समय हीं बताएगा।

बाकी लगे रहें क्रमशः जारी…