छः वर्षों से अधूरे आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

0
214

छः वर्षों से अधूरे आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। पिछले पांच वर्षों से अनियमितता की भेंट चढ़े टंडवा प्रखंड क्षेत्र के खैल्हा आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि समाजसेवी उदय पांडेय के आग्रह पर पांच साल से अधूरे आंगनबाड़ी भवन व जर्जर भवन में हो रहा संचालन। 30 मासूम अनहोनी के साये में शिक्षा पाने को विवश संबंधित शीर्षक से उक्त खबर को समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। वहीं पंसस शशि बाला द्वारा बीडीओ देवलाल उरांव को पूरे मामले से अवगत कराने पर श्री उरांव ने त्वरित संज्ञान लेते हुवे निर्माण कार्य प्रारंभ कराया है। मामले में ग्रामीण जगदीश महतो, सुखदेव महतो, जयनाथ महतो, जयमंती देवी, संतोष महतो, चौधरी महतो, प्रभु महतो समेत अन्य ने बीडीओ, पंसस व पत्रकार के प्रति आभार व्यक्त किया।