2.700 केजी अफीम के साथ 13 मामलों का अभियुक्त लालू साव गिरफ्तार, पीस्टल व मोटरसाइकिल जब्त

0
294

2.700 केजी अफीम के साथ 13 मामलों का अभियुक्त लालू साव गिरफ्तार, पीस्टल व मोटरसाइकिल जब्त

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर 13 कांडों के अभियुक्त लालू साव को पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कठौतिया से 2 किलो 700 ग्राम अफीम, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी लालू पिता साव. पिता दुलारचंद साव, ग्राम नावाडीह, थाना सदर, जिला चतरा अपनी बहन के घर कठौतिया आया है किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से। सूचना के आधार पर एसडीपीओ चतरा के नेतृत्व में छपोमारी दल का गठन किया गया। जिसमें विपिन कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर थाना चतरा, पप्पू कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक सदर अंचल आदि को शामिल किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित छापेमारी दल ने कठौतिया पहुंचा तो अपराधी लालू साव पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया। तो पुलिस अधिकारियों ने उसका पीछाकर पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी पिस्तौल एवं मैगजीन में लोड 05 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही उसके निशानदेही पर बहन के घर के बाहर खड़े आरएस 200 प्लसर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छिपाकर रखे 2 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के विरिुद्ध हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे जघन्य अपराध के 13 मामले पूर्व से दर्ज हैं। एसडीपीओ ने आगे बताया कि उक्त मामले में सदर थाना कांड संख्या 181/24 में धारा-18/18 (बी)/22/25/30 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया।