सुदूरवर्ती इलाकों में हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को हेलीड्रोपिंग किया गया…

0
162

चुनावी शोर में मीडिया में वाहवाही लूटने वाले नेताओं की होगी दूकान बंद, 13 मई सोमवार को मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर देंगे वोट, चुनाव प्रचार के भोंपू का शोर थमा, प्रत्याशी डोर-टू-डोर चलांएगे जन सम्पर्क अभियान

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला(झारखंड)। लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 41हजार 302 है। जबकी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है और इनमें से पुरूषों की कुल संख्या देखें तो 7 लाख 13 हजार 9 सौ 11 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 41 हजार 3 सौ 2 है यानि पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की कुल ज्यादा संख्या 13 हजार 4 सौ 76 है। यहां बताते चलें कि शनिवार 11 मई शाम से चुनावी शोरगुल बंद हो जाने से भोंपू नहीं बजेगा। वहीं 13 मई को मतदान होने हैं ऐसे में अब पंद्रह दिन से जारी मीडिया में नेताओं की वाहवाही भी बंद हो जाएगी। जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को सुदूरवर्ती इलाकों के चिन्हीत मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से हेलीड्रोपिंग किया गया । ज्ञात हो कि ‌ चुनाव प्रचार प्रसार का शोर शनिवार शाम से नियमानुसार बंद हो चूका है और अब सिर्फ डोर-टू-डोर मतदाताओं के बीच राजनीतिक एवं निर्दलीय प्रत्याशी जा कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए हाथ जोड़कर इस लोकतंत्र के महापर्व पर अपना बहुमूल्य वोट डालने की अपील कर सकते हैं।

लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर्स मांडर विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम गुमला विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं पुरुष कुल मतदाताओं की संख्या है 14 लाख 41 हजार 302 हैं इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 4 है। मांडर विधानसभा क्षेत्र में पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या 3,702,88, सिसई 2,60,235 गुमला 2,45,481, बिशुनपुर 2,81,191 तो लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 2,84,107 है, पांचों विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता की संख्या 7 लाख 13 हजार 911 तो महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 27 हजार 320 है।