पीएम मोदी दुसरी बार पहुंच रहे हैं चतरा, तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भीड़ जुटाने के लिए मस्कत कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता

0
99

न्यूज स्केल टीम

चतरा/सिमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुरवे खेल मैदान में पार्टी के हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जसवाल और चतरा प्रत्याशी कालीचरन सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनीक के साथ पार्टी स्तर पर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। एसपीजी के जवान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पीएम के आगमन से पूर्व हेलीपैड का पूर्वाभ्यास किया गया। वहीं सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। जनसभा में लगभग भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गई है। चुनावी सभा में चतरा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता व मतदाता पीएम को सुनने पहुंचेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। साथ ही सभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी नेता व कार्यकर्ता बैठक कर व गांव का भ्रमण कर मस्कत कर रहे हैं। सभा को लेकर तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं। क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की जा रही है।

10 वर्ष में दूसरी बार आ रहे हैं पीएम, 2024 में चतरा व इस बार सिमरिया में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार व 10 वर्ष में दूसरी बार चतरा पहुंचेंगे। इसे लेकर लोग भी उत्सुक हैं। इसके पूर्व 2014 में नरेंद्र मोदी चतरा में सांसद उम्मीदवार सुनील सिंह के पक्ष मे चुनावी सभा में पुहंचे थे। दस सालो बाद पीएम मोदी दुबारा चतरा की धरती पर सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के मुरवे खेल मैदान में कदम रखेंगे। इधर पीएम के कार्यक्रम को लेकर चतरा और हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में भाजपाई समेत आम लोगों के बीच भारी उत्साह है।