
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता को सीडब्ल्यूसी के नेतृत्व में हुई बैठ, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के साथ लेंबाईया मंदिर प्रबंधन समिति व पुजारी हुए शामिल
न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल कल्याण समिति चतरा के द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित भगवती मंदिर परिसर में प्रबंधन समिति व पुजारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें विशेष रुप से बाल कल्याया समिति (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष धनंजय तिवारी व पुलिस अवर निरीक्षक अरवींद कुमार दास उपस्थित थे। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया गया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है और पूरे समाज में पिछड़ापन आ जाता है। इसलिए बाल विवाह की प्रथा को रोकने में सभी लोग योगदान करें। साथ ही मंदिर में विवाह के लिए पहुंचने वाले जोड़ों के पहले उम्र की जांच कर संतुष्ट होने के बाद ही विवाह संपन कराने की बात कही गई। परिजनों द्वारा जोर जबरजस्ती करने पर हेल्पलाइन नम्बर 1098, 112 व 100 सुचना देने की बात कही गई। साथ ही बातया गया कि सीओ, बीडीओ थाना प्रभारी, जिले के बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड होल्प लाइन को जानकारी दे सकते हैं। बैठक कि अध्यक्षता पुजारी राजेंद्र पांडेय व संचालन प्रबंधन समिति सदस्य केदार नाथ दांगी ने किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के बालेश्वर दांगी, भरत साव, पुजारी संजय पांडेय, उमेश पांडेय, विजय पांडेय, रुपेश पांडेय, अनुज पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे। इसके अलावे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में भी बाल विवाह पर रोक को लेकर वार्डन को आवश्यक जानकारी दी गई।