पहले दिन मैट्रीक में 73 और इंटर में 102 परीक्षार्थिंयों ने दी व्यवसायिक परीक्षा
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत स्वामी विवेका नंद प्लस 2 विद्यालय मयूरहंड में मंगलवार को मैट्रीक के 73 एवं इंटर के 102 परीक्षार्थियों ने व्यवसाइय विषय की परीक्षा दी। पहले दिन प्रथम पाली में मैट्रीक की परीक्षा फुलांग, सोकी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय मयूरहंड एवं शैलजा गिरजा उच्च विद्यालय करमा के कुल 73 परीक्षार्थी परीक्षा लिखा। वहीं दुसरी पाली में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय मयूरहंड एवं केबीएस एच विद्यालय इटखोरी की 102 छात्राओं ने इंटर की व्यवसायिक विषय की परीक्षा लिखी। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मनरेगा बीपीओ राजीव रंजन सिंह एवं शिक्षक राजीव रंजन दास को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा शिक्षक संत कुमार सिंह, नरेश साव, रतनदेव दांगी समेत चौदह विक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। दुसरी ओर सेंटर के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगाई गई है।