पांच दिवसीय स्पेसल लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने की बैठक, मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस से संबंधित मामलों की होगी सुनवाई
चतरा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम विशेष लोक अदालत के तैयारी को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को व्यवहार न्यायलय परिसर में न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसका संचालन प्राधिकारी की सचिव प्रज्ञा बाजपेई ने की। 18 मार्च एवं 20 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले स्पेशल लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट केस की सुनवाई पर चर्चा करते हुए संबंधितों को पीडीजे श्री सिंह ने कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडीजे ने आगे बताया कि इस विशेष लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि विशेष लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने केस का निपटारा करवा सकते हैं।
बैठक में एडीजे प्रथम राजेश कुमार सिंह, एडीजे तृतीय राकेश चंद्रा, जिला सत्र न्यायधीश पंचम प्रेम शंकर एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।