50 लाख के 568 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ निजी स्कूल संचालक के साथ दो नकली पुलिस गिरफ्तार

0
749

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। पुलिस चतरा जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में नशे के सौदागर के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी निमित्त पुलिस टीम को बीते रात छापेमारी में एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-बगरा रोड में 568 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में दो नकली पुलिसकर्मी जबकि एक निजी विद्यालय के संचालक है। गिरफ्तार निजी विद्यालय के संचालक अफीम तस्कर नेसार अंसारी सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा, पंकज कुमार दांगी ग्राम चिरिदीरी, मो. रेहान ग्राम कान्हाचट्टी दोनो राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दोनों नकली पुलिसकर्मी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 568 ग्राम ब्राउन शुगर, प्रेसिडेंट एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन चतरा का बोर्ड लगा हुंडई कार, दो पैट, एक सर्ट, दो टीसर्ट, सभी केमोफलाईज वर्दी और तीन मोबाइल बरामद किया है। सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने इस संबंध में बताया है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना अन्तर्गत बगरा चतरा रोड में बजराही मोड़ के पास ब्राउन शुगर की खेप लेकर तस्कर आने वाले है। सूचना के सत्यापन के साथ मेरे नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमे सिमरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई सुनिल कुमार आदि को शामिल कर बजराही मोड के पास एंटीक्रप्शन बोर्ड लगे हुंडई कार की जांच की गई, जिसमें पिछले सिट से 568 ग्राम ब्राउन सुगर जिसका अनुमानित मुल्य करीब पच्चास लाख रुपये एवं अन्य सामान बरामद किया गया। जांच में आया की ये लोग सेम्पल दिखाकर खरीदने वाले व्यक्तियों से मोटी रकम मंगवाकर पुलिस का भय दिखाकर पैसा भी छिन लिया करते थे। उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों के विरुद्ध सिमरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एसीडीपीओ व थाना प्रभारी, एसआई के साथ एसडीपीओ के अंगरक्षक और चालक शामिल थे।

नेसार पहले भी एंटी क्राइम और पोक्सो एक्ट में जा चूका है जेल

ब्राउन शुगर के साथ पुलिस गिरफ्त में आया नेसार पिता इसाख मिया सदर थाना मोकतमा निवासी है। इसे विरुद्ध 5 जनवरी 15 को पुलिस लाइन के समीप पीडीएस डीलर रामदेव पासवान सहित टिकर पंचायत के आधा दर्जन डीलर से एंटी क्राइम के एनके खान के नाम पर रुपये वसुली करने के मामले में कांड संख्या 10/2015 दर्ज किया गया था। वहीं पोक्सो एक्ट के सदर थाना कांड संख्या 56/2018 में भी अभियुक्त रह चुका है। साथ ही नेसार एक निजी स्कूल का संचालक भी है।