ब्राइट कोचिंग सेंटर के मैट्रिक एवं इंटर में प्रथम श्रेणी से लाने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत, संस्था के 60 में 53 बच्चों प्रथम श्रेणी से हुए सफलता, इंटर के सभी 11 रहे प्रथम

0
249

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। विगत 10 वर्षों से प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालित ब्राइट कोचिंग सेंटर के माध्यम से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राएं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में हर बार उम्दा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 2024 में भी ब्राइट कोचिंग सेंटर से तैयारी कर मैट्रिक परीक्षा में शामिल 60 में से 53 विद्याथियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता अर्जित की है। वही इंटरमीडिएट आर्टस की तैयारी कर रही सभी 11 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास कर अपने गांव, माता-पिता और कोचिंग का नाम को रोशन किया है। विद्याथियों की सफलता पर कोचिंग संचलिका श्रुति रानी ने समारोह आयोजित कर सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ प्रोत्साहित किया। मैट्रिक में नीतीश कुमार, मनीष कुमार, अमरेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विष्णु कुमार, राहुल कुमार, कल्पना कुमारी, पम्मी कुमारी, रानी कुमारी, संजीत कुमार, प्रीति कुमारी एवं इंटर के फिजा खानम, राधा कुमारी, रंजू कुमारी, गुलराज प्रवीण, शाजिया परवीन, गुड़िया कुमारी, नीतू कुमारी, सत्यवती कुमारी, सहाना कुमारी, निश्वत कुमारी, नीतू कुमारी को अच्छा प्रदर्शन करने पर रजिस्टर, कलम देकर प्रोत्साहित करते हुए हॉसला बढ़ाया। बच्चों ने भी शिक्षिका के आशीर्वाद लिये। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए कोचिंग संचालिका ने बताया कि वैसे बच्चे जो बिल्कुल निर्धन है कोचिंग करने में सक्षम नहीं है उन्हें निःशुल्क यहां पढ़ने की सुविधा प्रदान की जाती है। बताते चले की ब्राइट कोचिंग सेंटर वर्तमान समय में बैंक आफ इंडिया प्रतापपुर के समीप संचालित है।