
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत के लुब्धिया टोला में विधायक मद से सार्वजनिक उपयोग को लेकर गैरमजरूआ जमीन में चापानल वर्ष 2009 में लगाया गया था। जिसे गांव के अध्यापक शिक्षक हेमंत यादव ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने कब्जे में कर लिया है। जिसे लेकर 5 दर्जन ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिनेश यादव के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त कार्यालय के साथ गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को दिया है। आवेदन में बताया गया है की विधायक मद से गांव में चापानल लगाया गया था। साथ ही जिला परिषद से पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है। जिसे हेमंत यादव ने नेता का धौंस दिखाते हुए निर्माण कार्य भी रोक दिया है। ग्रामीणों के विरोध करने पर मारने पीटने की धमकी देने की बात कही गई है। वही आम गैर मजरुवा जमीन में घर, बरामदा, सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण किए हुए हैं। ग्रामीणों ने सरकारी चापानल व भूमि अतिक्रमण को मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में अंचला अधिकारी से बताया कि सीमांकन के बाद मंगलवार तक जगह का निरीक्षण कर आगे की कार्य की जाएगी।