Wednesday, October 23, 2024

गुमलाः विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से किया गया जागरूक

गुमला: वोट देना हम सभी का अधिकार और नैतिक ज़िम्मेदारी है और मतदान ही लोकतंत्र का आधार है. इसलिए हम सभी को वोट अवश्य देना चाहिए”- यह बातें कहीं डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहु ने. आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के विद्यार्थियों ने एक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसके तहत पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया.इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था. जागरूकता रैली पटेल चौक से प्रारंभ होकर टावर चौक से होते हुए थाना चौक पर ख़त्म हुई. इस रैली में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया.वहीं विद्यार्थियों ने पटेल चौक, टावर चौक एवं थाना चौक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया. नुक्कड़ नाटक में कक्षा एकादश की ताशा झा, पल्लवी कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, कक्षा दशम के नील मिश्रा, शिवम मेहता, राहुल नाग, आयुष राज एवं कक्षा नवम् की लक्ष्मीकुमारी, नूपुर कुमारी, तनीषा एक्का, तनिष्का उराँव, आर्यन कुमार सिंह, आज़ाद राज, आदित्य राज ने भाग लिया. इस अभियान को सफल बनाने में शिक्षक एस के पटनायक, पार्थ प्रतिम मैती, संजुक्ता खटुआ, श्री अभिजीत झा, श्री रंथु साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page