
न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचल कोर्ट का आयोजन अंचल अधिकारी राकेश सहाय के अध्यक्षता में किया गया। अंचल कोर्ट में मंझगांवा, नयाखाप, बारीसाखी व द्वारी सहित अन्य गांव के भूमि से संबंधित कई मामले आए। जिसमें अंचल अधिकारी ने सुनवाई के लिए अगली तिथि का निर्धारण किया। जबकि कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया। मौके पर अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व कर्मचारी पप्पू यादव सहित संबंधित ग्रामीण उपस्थित थे।