Tandwa/Chatra: कोयलांचल को दहलाने की योजना विफल, पुलिस ने चार भाकपा माओवादी नक्सली को किया गिरफ्तार

0
254

कोयलांचल को दहलाने की योजना विफल, पुलिस ने चार भाकपा माओवादी नक्सली को किया गिरफ्तार

टंडवा (चतरा)। पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र में कोयलांचल को दहलाने के फिराक में लगे चार भाकपा माओवादी नक्सली को एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उनकेे मंसूबों को नाकाम कर दिया। सोमवार को एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को मिली सूचना के आलोक में एसआइटी का गठन कर हुम्बी व डेढगरहा जंगल में छापेमारी कर इनामी नक्सली मनोहर गंझू के सहयोगी बालूमाथ थाना क्षेत्र के बाराखेर निवासी 19 वर्षीय सुलेन्द्र गंझू पिता तेतर गंझू, टंडवा थाना क्षेत्र के गोडवार निवासी परमेश्वर गंझू पिता सोहराई गंझू तथा सुधन उर्फ नाटा उर्फ अजीत करमाली पिता सीटू करमाली एवं मारंगलोइया निवासी कुलदीप गंझू पिता रामेश्वर गंझू को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भाकपा माओवादी के 8 नक्सली पर्चा, चार मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल जेएच 02 एच 0533 व जेएच 19 सी 2439 जब्त किया गया। इस मामले में कांड 47/23 में धारा 17 (1) (2) सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यालय में प्रस्तुत करने के उपरांत चारो को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि कुलदीप टंडवा थाना कांड संख्या 7/17 व परमेश्वर कांड संख्या 271/22 का अरोपी भी है औश्र पूर्व में जेल जा चुका है। एसआईटी में इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, एसआई अशोक कुमार, सपुनि राजेश राम, रंजीत सिंह, कुलेश्वर बेदिया समेत सराढू व शिवपुर पिकेट के जवान शामिल थे।
नोट फोटोः- गिरफ्तार उग्रवादी व जानकारी देते एसडीपीओ