
डीएमएफटी से तालाबों के जीर्णाेद्धार की जिला प्रशासन से मिली स्वीकृति
टंडवा(चतरा)। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधकीय समिति की बैठक में डीएमएफटी मद से टंडवा प्रखंड में कुल 10 तालाबों के जीर्णाेद्धार में कुल 2,34,18,200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बीते दिनों सक्षम तकनीकी प्राधिकार द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से चयनित किए गए योजनाओं पर दी गई स्वीकृति के आलोक में जिला प्रशासन ने अपनी सहमति प्रदान की है। पूरे जिले में इस मद से 9,53,65,700 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य है जिसके लिए अग्रिम तौर पर सक्षम प्राधिकार को नियमानुसार 50 प्रतिशत राशि तत्काल विमुक्त करने की स्वीकृति दी गई है। जिले के छः प्रखंडों में टंडवा, सिमरिया, लावालौंग, मयुरहंड, पत्थलगड़ा व कुंदा के कुल 40 तालाब चयनित किए गए हैं।