
न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त जानकारी सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने देते हुए बताया कि एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चतरा से एक युवक स्पैलन्डर मोटरसाईकिल जेएच13एच 0685 से कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सियारी चौक के समीप ब्राउन शुगर की बिक्री करने के उद्देश्य से आ रहा है। सूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया और छापेमारी दल उक्त चौक पर गुप्त रुप से निगरानी रखने लगी। निगरानी के क्रम में एक संदिग्ध युवक को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। उक्त व्यक्ति के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक में नशीली मादक पदार्थ ब्राउन शुगर करीब 17 ग्राम बरामद हुआ। जो छोटी बड़ी पुड़िया एवं प्लास्टिक में भरा हुआ था। पुछने पर उसने अपना नाम चतरा जिला के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत्त नावाडीह निवासी लक्ष्मण कुमार बताया। उसने अपने बयान में कहा है कि वह चतरा के विभिन्न डीलरो से ब्राउन शुगर को खरीद कर हजारीबाग शहर के छात्रों एवं युवाओं को ऊंचे दामों पर बिक्री करता है। पुलिस ने बरामद अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, मोबाइल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्रा थाना कांड संख्या 64/2024 दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी कोर्रा समशेर बहादुर, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम उरांव, संतोष कुमार, एएसआई मनोज कुमार, हवलदार मुन्द्रिका प्रसाद, आरक्षी विकाश कुमार सिंह, हिरामन ठाकुर, चालक चंदन शर्मा आदि शामिल थे।