
न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। हजारीबाग शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीपुगढ़ा में बीते रविवार रात लूटपाट की एक घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। माउंट फोर्ट स्कूल के बगल गली में श्वेता ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान से तीन नकाबपोश बदमाश लाखों की कीमत के जेवरात लूट कर ले गए हैं। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल से तीन नकाबपोश पहुंचे तथा 20 मिनट तक लूटपाट के घटना को अंजाम देते रहे। जाते-जाते अपराधियों ने घटना के बारे में किसी को भी जानकारी देने पर हत्या करने की धमकी भी दी। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि वह प्रतिदिन की तरह रविवार रात 9ः30 बजे अपने दुकान मे सामानों को समेट कर घर निकलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक आभूषण खरीदने के लिए उनके दुकान में आए। फिर सभी युवक आभूषण की खरीदारी करने के बहाने अंदर प्रवेश कर गये। उसने आभूषण दिखाने के दौरान अचानक से पिस्तौल तान दी और गोली चलाने का भय दिखाकर तिजोरी खुलवाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दी गई तो पुलिस की गश्ती दल जब तक पहुंची, तब तक अपराधी फरार हो गए। इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी घटनास्थल पर सोमवार को पहुंचे और पुलिस पर जमकर निशाना साधा। घटना के बाद एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने उक्त प्रतिष्ठान पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस छापेमारी कर रही है। दुकानदार को कितने का नुकसान हुआ है। इस संबंध में छह महीने तक के खरीदारी और बिक्री का ब्योरा गया है। दुकानदार के शिकायत पर कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही अपराधी पुलिस के हाथ गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।